SBRB Inter College History
बाबूराम भारती इंटर कॉलेज का संक्षिप्त इतिहास
सन 1947 में जब देश आजाद हुआ तो पाली , कटियारी क्षेत्र में शिक्षा का स्तर अत्यंत सोचनीय था l क्षेत्र में उच्च शिक्षा तो दूर एक भी मिडिल स्कूल तक न था l भारतीय शिक्षा प्रसार समिति द्वारा दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में भारतीय विद्यालयों की श्रृंखला प्रारंभ की गई जिसके क्रम में सन 1954 में पाली स्थित सेठ मक्कू शाह शिवाला में छप्परों में भारतीय विद्यालय जो वर्तमान में सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज है ,की स्थापना हुई l लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में बने इस विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय गोकर्णनाथ मिश्रा थे जिनके अथक प्रयास ,चौधरी करण सिंह की दानवीरता,स्वर्गीय राम रतन बाजपेई व सेठ बाबूराम गुप्त की उदारता से विद्यालय लगातार प्रगति के सोपान तय करता रहा l विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय श्री नंदकिशोर दीक्षित श्री अयोध्या प्रसाद वर्मा श्री कल्पनाथ पांडे श्री मुनेश्वर प्रसाद श्री विष्णु पाल सिंह स्वर्गीय श्री बृजबल्लभ सिंह श्री नरेश सिंह श्री विद्या प्रकाश मिश्रा श्री हरिराम यादव श्री देशराज सिंह श्री धनेश्वर लाल स्वर्गीय बृजेश शुक्ला श्री वेद राम राजपूत श्रीमती विजेता आर्य के निर्देशन में विद्यालय ने जनपद के अग्रणी विद्यालय में अपना स्थान बनाया l आज 50 कक्षों से युक्त विद्यालय भवन गर्व से सिर उठाए खड़ा है
What Make Us Spcecial?
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisc ing elit.
Meet Our Team
Plugins your themes with even more features.
A Great Place to Grow





